ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: 182 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के 'खेल' में फंस गए DPO, अब शिक्षा विभाग ने दिया यह दंड Bihar News: बिहार के हजारों संविदाकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, यह काम नहीं किया तो 'सैलरी' नहीं, जानें... Bihar Mausam Update: बिहार के इन सात जिलों में अभी से 10.30 बजे तक आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट, जानें... प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर इन चीजों के दान से बजरंग बली को करें प्रसन्न, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर इस बार यदि आप इन विशेष चीजों का दान करते हैं, तो आपकी तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे, बजरंग बली की कृपा बरसेगी और आपको तमाम दुखों से छुटकारा मिलेगा.

Hanuman Jayanti 2025

10-Apr-2025 11:39 AM

Hanuman Jayanti 2025: चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. लाखों संख्या में भक्त आज के दिन उपवास रखते हैं और देश भर में हजारों जगहों पर धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं. जिस किसी को भी हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करना होता है, वे इस मौके को कभी नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जिनका दान करने से आप बजरंग बली का आशीर्वाद पा सकते हैं.


बता दें कि इस बार हनुमान जयंती को लेकर भक्तों के बीच थोड़ा भ्रम है मगर वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा की तिथि इस बार 12 अप्रैल 2025 को सुबह 3 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 13 अप्रैल के सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयतिथि के अनुसार हनुमान जयंती शनिवार को ही मनाई जाएगी. इस दिन आप ये विशेष दान कर अपनी तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं और बजरंग बली की विशेष कृपा पा सकते हैं.


हल्दी 

हनुमान जयंती के दिन हल्दी का दान करने से बजरंग बली आपको शुभ फल देते हैं और इससे न केवल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि आपके घर पर भी अनेकों शुभ कार्य के योग बनते हैं. 


लड्डू 

बजरंग बली को लड्डू बेहद पसंद है, अगर इस शुभ दिन आप लड्डू का दान करते हैं व बजरंग बली को लड्डू का भोग लगाते हैं तो इसके बेहद सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त होंगे. हनुमान जयंती के दिन अगर उनके मंदिर में जाकर आप बेसन के लड्डू चढाते हैं तो इससे आपके रुके हुए प्रमोशन में लाभ मिलता है और आपके आय में बढ़ोतरी होती है.


अनाज 

हनुमान जयंती के दिन अनाज का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप इस दिन अनाज का दान करते हैं तो आपके घर में कभी भी धन की किल्लत नहीं होती और आपका घर हमेशा भरा पूरा रहता है. केवल यही नहीं इस शुभ दिन अनाज का दान करने से माँ अन्नपूर्णा की भी विशेष कृपा बरसती है.


सिन्दूर 

हनुमान जयंती के दिन अगर सिन्दूर का दान किया जाता है तो इससे वे बेहद खुश होते हैं. बस इतना ध्यान रखें कि यह सिन्दूर आप बाजार से खरीदें, अपने घर से लेकर ना आएं. साथ ही यह सिन्दूर लाल नहीं बल्कि नारंगी रंग की होनी चाहिए.