Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Election 2025: सासाराम में दूसरे चरण के मतदान के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि चारों तरफ एनडीए के पक्ष में लहर है और शुरुआती रुझान उम्मीद से कहीं बेहतर हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 11 Nov 2025 10:14:33 AM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान एनडीए को लेकर उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मतदान की प्रगति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है।


कुशवाहा ने दावा किया कि चारों तरफ से केवल एनडीए का ही जनसमर्थन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान कर रही हैं और एनडीए के पक्ष में मतदान कर रही हैं।


आरएलएम सुप्रीमो ने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान से जो शुरुआती रुझान मिल रहे हैं, वे उम्मीद से कहीं अधिक उत्साहजनक हैं और परिणाम एनडीए के पक्ष में कई गुना बेहतर आने की संभावना है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।