तेजस्वी, संजय और रमीज ने मुझे चप्पल से पीटा: घर छोड़ कर गयीं रोहिणी आचार्या का विस्फोटक आरोप, लालू परिवार में भारी महाभारत

बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में बड़ा विवाद छिड़ गया है। रोहिणी आचार्या ने घर छोड़ने से पहले तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर चप्पल से पीटने और गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 09:48:34 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

PATNA: बिहार चुनाव में आरजेडी की भारी हार के बाद लालू परिवार में भारी महाभारत छिड़ गया है. लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्या आज घर छोड़ कर चली गयीं. लेकिन घर छोड़ कर जाने से पहले रोहिणी आचार्या ने विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लालू-राबड़ी के घर में चप्पल से पीटा गया. ये सब तेजस्वी, संजय यादव और रमीज ने किया है. 


रोहिणी का विस्फोटक आरोप

बता दें कि आज दिन में ही रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वो पार्टी औऱ परिवार छोड़ रही हैं. उन्होंने लिखा था कि ये सब वे संजय यादव औऱ रमीज के कहने पर कर रही हैं. संजय यादव को तेजस्वी के सबसे नजदीकी सलाहकार माना जाता है. वहीं, रमीज भी तेजस्वी के पुराने मित्र हैं और तेजस्वी की कोर टीम में शामिल हैं. शनिवार की रात रोहिणी आचार्या लालू-राबड़ी का घर छोड़ कर दिल्ली रवाना हो गयीं. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने उन्होंने तेजस्वी, संजय यादव और रमीज पर जोरदार निशान साधा. 


मुझे परिवार से निकाला

पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्या ने कहा कि अब यहां मेरा कोई परिवार नहीं है. मैं क्यों घर छोड़ कर जा रही हूं ये बात आपलोग संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. उन लोगों ने मुझे परिवार से निकाल दिया है.


मुझे गालियां दीं, चप्पल से पीटा

रोहिणी आचार्या ने कहा कि तेजस्वी यादव के सलाहकारों को कोई जिम्मेदारी लेना नहीं है. जो चाणक्य (संजय यादव) बन रहा है तो सवाल तो उसी से न पूछा जाएगा कि चुनाव में इतनी बुरी हार क्यों हुई. उन्हें चाणक्य बनना है लेकिन कोई जिम्मेदारी लेना नहीं है.


मुझे गाली दी, चप्पल उठा कर मारा

रोहिणी आचार्या ने कहा कि कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल पूछ रहे हैं कि राजद कैसा हाल क्यों हुआ? लेकिन जब मैंने संजय यादव और रमीज का नाम लिया  तो मुझे घर से निकाल दिया गया. मुझे बदनाम किया गया. मुझे गाली दिया जाएगा और चप्पल उठाकर मारा जाएगा.