Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 10:16:03 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उस समय आया जब पार्टी ने उनके खिलाफ सस्पेंशन और शो-कॉज़ नोटिस जारी किया था। सिंह ने अपने इस्तीफे के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फैसले और मौजूदा परिस्थितियों की विस्तृत जानकारी दी।
पत्र में आर.के. सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके खिलाफ सस्पेंशन और शो-कॉज़ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नोटिस में आरोपों का विवरण नहीं दिया गया था, इसलिए इसका सही तरीके से जवाब देना संभव नहीं था। इसके बावजूद, उन्होंने राज्य BJP कार्यालय को पहले ही अपना जवाब भेज दिया था।
आर.के. सिंह ने अपने पत्र में यह भी बताया कि उनका बयान क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों को टिकट देने के विरोध में था। उनका कहना है कि यह कदम किसी प्रकार का एंटी-पार्टी रवैया नहीं है, बल्कि यह देश और समाज के हित में उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ लोग राजनीति के अपराधीकरण पर रोक लगाने के विरोधी हैं।
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा, "I hereby resign from the primary membership of BJP." इस इस्तीफे के बाद पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आर.के. सिंह की स्थिति और उनके कारणों का मूल्यांकन अब पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि चुनाव के बाद पार्टी में विद्रोहियों पर कार्रवाई करते हुए BJP ने शनिवार को ‘एंटी-पार्टी गतिविधियों’ और संगठनात्मक अनुशासन के उल्लंघनों का आरोप लगाया। इसके तहत MLC अशोक कुमार अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को भी निलंबित किया गया है। सिंह को इस नोटिस का एक सप्ताह के भीतर औपचारिक जवाब देने के लिए कहा गया था।