अमानत आज बनेंगी चौहान परिवार की बहू..शिवराज ने पत्नी साधना संग लगाए ठुमके अमानत आज बनेंगी चौहान परिवार की बहू..शिवराज ने पत्नी साधना संग लगाए ठुमके Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कामना लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुँचे रोहित शर्मा के फैंस Bihar Politics : JDU विधायक ने अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कहा -ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज दो Bollywood News : 48 की उम्र में शादी करेंगे अभय देओल? एक्टर ने आखिरकार कर लिया फैसला Bihar Budget Session 2025: 'आपका नाम महबूबा होता तो तीन तलाक हो जाता', विस में आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर ने यह दी यह बात, CM नीतीश कुमार को भी देना पड़ा जवाब ;पढ़ें यह खबर सदन पहुंचते ही सुनील सिंह ने फिर कसा तंज..CM का नाम लिए बिना कह दी यह बात सदन पहुंचते ही सुनील सिंह ने फिर कसा तंज..CM का नाम लिए बिना कह दी यह बात Bihar News : महिला की तालिबानी अंदाज में हत्या, तलवे में ठोक दी 9 कीलें Bihar Vidhansabha: आपके नाम में एक लाइन खींच जाए तो 'तीन तलाक' मिल जाएगा, स्पीकर ने विधायक से ऐसा क्यों कहा....
06-Mar-2025 08:42 AM
By FIRST BIHAR
Bihar News : बिहार में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने प्रदेश कमेटी की घोषणा कर दी है। सात उपाध्यक्ष, 18 महासचिव और 28 सचिव बनाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी एवं प्रदेश प्रभारी की स्वीकृति के बाद प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है।
उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि छात्र हित में मुखर रूप से अपनी आवाज उठाते रहेंगे। छात्रों के शोषण का मुखर विरोध करेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सशक्त लड़ाई लड़ेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी को स्वीकृति देने के लिए संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के प्रति आभार जताया और कहा कि नवनियुक्त कमेटी पूरी समर्पण के साथ छात्रों के हक लड़ाई लड़ेगी। एनएसयूआई की प्रदेश कमेटी में निशांत यादव, भाग्य भारती, विवेक पटेल, आदित्य राज शिल्टू, हरियक्ष कमलनाथ, अमन रजा एवं आकांक्षा शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी प्रकार सागर श्रीवास्तव, राहुल कृष्णा, कुमार सन्नी, लखन सिंह, नरेंद्र कुमार झा, अमित चौधरी, ईशान त्रिवेदी, रंजन राज शेखर, निशांत कुमार सिंह, ख्याति खुशी, इमाम सफर, ब्रह्मदेव मांझी, देवकरण साह, पुष्पा कुमारी, मल्लू जायसवाल, असित इमाम, संतोष कुमार एवं विशाल कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, सन्नी कुमार, आनंद तिवारी, संस्कार यादव, तौकीर अजीज, राजीव रंजन चौहान, राहुल पासवान, राकेश गोप, जितेंद्र कुमार, दीपक राम, विक्रांत कुमार, आलोक सोलंकी, आलोक सिंह, हरि ओम, अमित सिंह, रामकांत कुमार, दिवाकर कुमार ठाकुर, अरुणव रंजन पांडेय, विनय यादव, असजदुल्लाह, अनूठे अली, प्रहलाद सिन्हा, सुधाकर सिंह, मो. फैयाज, ओम कुमार, अविनाश मिश्रा, विवेकानंद साहू, अभिषेक मिश्रा एवं रितेश सिंह को सचिव बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त कमेटी के सभी पदाधिकारी पूरी समर्पण के साथ छात्रों हित में कार्य करेंगे।