Bihar Politics: सीट शेयरिंग से पहले मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक खत्म, सीएम नीतीश कुमार ने दिए जरूरी निर्देश

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू की अहम बैठक खत्म हो गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द फाइनल कर जारी की जाए। साथ ही सीट फार्मूले पर बातचीत भी तेजी से पूरी करने को कहा गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 09 Oct 2025 01:04:15 PM IST

Bihar Politics

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन के दलों की तूफानी बैठकें जारी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ सीएम आवास में बड़ी बैठकी की औऱ जेडीयू नेताओं को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।


दरअसल, सीटों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जदयू की अहम बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द से जल्द तैयार और जारी की जाए। इसके लिए उन्होंने सभी बड़े नेताओं को तत्काल स्तर पर कार्य करने को कहा है।


इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को निर्देश दिया कि सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत शीघ्र पूरी की जाए, ताकि प्रत्याशियों की घोषणा में देरी न हो। नीतीश कुमार ने दोहराया कि उम्मीदवारों की सूची को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना पार्टी की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना