1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Nov 2025 12:57:26 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Nitish Kumar: 14 नवंबर तो बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। चुनावी नतीजे आने से पहले महागठबंधन और एनडीए के नेता जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंच गए। इस दौरान वह पटना हाई कोर्ट के पास स्थित मजार पर भी पहुंचे और प्रदेश में अमन चैन की कामना की।
बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान हुआ था।
पहले फेज में रिकॉर्डतोड़ 65% मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को हुई, जिसमें 70% से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा।
वोटिंग पूरी होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएं हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में 14 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले सीएम नीतीश आज महावीर मंदिर और हाई कोर्ट मजार पर पहुंचे और एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है।