Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 May 2025 09:24:13 AM IST
नरेन्द्र मोदी और राहुल गाँधी की तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar politics: बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मई के अंत में प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार का दौरा करने वाले हैं। दोनों नेताओं की यात्राएं अलग-अलग जिलों में होंगी, लेकिन दोनों का मकसद साफ है—बिहार की जनता को साधना।
पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार पहुंचेंगे। वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, यानी 30 मई को पीएम रोहतास में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी का इस साल तीसरा बिहार दौरा होगा।
राहुल गांधी की पांचवीं बिहार यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस महीने के अंत में बिहार दौरे पर आने वाले हैं। यह इस साल उनका पांचवां दौरा होगा। पहले वह जनवरी, फरवरी, अप्रैल और मई की शुरुआत में दरभंगा व पटना आए थे। अब राहुल गांधी नालंदा जिले के बेलछी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही, सीमांचल के जिलों में भी उनके कार्यक्रम की संभावना है।
बेलछी में सम्मेलन की तैयारी
कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व नालंदा के बेलछी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी तक सम्मेलन की तारीख तय नहीं हुई है। पार्टी नेतृत्व ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आलाकमान को भेज दी है।
सीमांचल भी रहेगा राहुल के एजेंडे में
सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी सीमांचल के जिलों—जैसे किशनगंज, पूर्णिया और अररिया—का भी दौरा कर सकते हैं, जहां कांग्रेस को मुस्लिम और दलित वोट बैंक से उम्मीदें हैं। अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। वहीँ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी और राहुल का एक ही समय में बिहार आना इस बात का संकेत है कि बिहार का चुनावी मैदान अब पूरी तरह से सज चुका है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए हैं।