1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 04:25:37 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनादेश को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं। उन्होंने एनडीए को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। जो धरातल पर दिख रहा था, वह इससे अलग था। उन्होंने कहा कि इस परिणाम की समीक्षा की जाएगी और मजबूती के साथ एक बार फिर हम लोग जनता के बीच में जाएंगे।
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अब जो बात नजर आ रही है, उससे साफ है कि जनता नीतीश कुमार के इस अंतिम चुनाव में उनके साथ चली गई। उसके बाद सरकार ने महिलाओं को दस हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि एनडीए जिस घोषणा के साथ चुनाव जीत रही है, उन वादों को पूरा करे, यही हमारी उम्मीद है।