1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 13 Oct 2025 02:20:24 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों ने वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है। खराब सड़कों और जलजमाव की गंभीर समस्या से परेशान लोगों ने रविवार को विरोध स्वरूप अपने मोहल्ले में बैनर लगा दिए है।
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने तय जनसंपर्क अभियान के तहत इस क्षेत्र में पहुंचे। लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर-बैनर देखकर उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया। स्थानीय नागरिकों ने अनंत सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं खुलकर रखीं।
उनका कहना था कि पिछले 40 वर्षों से इस इलाके में पक्की सड़क नहीं बनी। हाल ही में नगर परिषद द्वारा रास्ते पर राबीस डाला गया था, जो बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गया। इसके साथ ही, रास्ते के किनारे स्थित रेलवे का नाला भी वर्षों से साफ नहीं हुआ है, जिससे बरसात में सड़कों पर पानी भर जाता है।
लोगों की मांग है कि नाले की छतरीकरण (कवरिंग) और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रास्ता आज भी बदहाल हालत में है। नागरिकों का कहना है कि हर चुनाव से पहले नेता आते हैं, कभी मिट्टी डलवाते हैं, कभी जेसीबी चलवाते हैं, लेकिन आज तक न सड़क बनी, न नाला।
अनंत सिंह ने जब जनता की शिकायतें सुनीं तो मौके पर ही अपने मैनेजर को फोन कर फटकार लगाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ‘छोटे सरकार ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए। बता दें इस वार्ड में लगभग 2300 दलित मतदाता हैं, जिन्होंने सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे उसी उम्मीदवार को वोट देंगे जो पक्की सड़क और नाले का निर्माण कराएगा।