ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें BJP के 'बंधुआ वोटर्स' पर तेजस्वी की सर्जिकल स्ट्राइक ! जंगलराज का भय दिखाकर 'भूमिहारों' का वोट लेने वाले भगवा खेमे में बढ़ी बेचैनी...इस जाति के कई नेताओं को टिकट देने की प्लानिंग Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी; जानिए.. क्या है आरोप? Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी; जानिए.. क्या है आरोप? Bihar Crime News: बिहार में मुर्गा दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने NH-22 को किया जाम

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच JMM ने बढ़ा दी तेजस्वी की टेंशन, इतनी सीटों पर दावा ठोका

Bihar Election 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार चुनाव में 12 सीमावर्ती सीटों पर दावेदारी की है और तेजस्वी यादव से बातचीत के लिए नेताओं को पटना भेजा है। गठबंधन में सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग की गई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 10 Oct 2025 01:47:47 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों में तनातनी का माहौल है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान के बीच जेएमएम ने बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के संकेत दे दिए है, जिससे तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ती दिख रही है।


दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बिहार की सीमावर्ती 12 विधानसभा सीटों पर दावेदारी के साथ महागठबंधन में सम्मानजनक भागीदारी चाहती है। इन 12 सीटों में तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं।


ये सभी जिले झारखंड की सीमा से सटे हुए हैं और इन क्षेत्रों में झामुमो का मजबूत वोटबैंक माना जाता है। पार्टी का दावा है कि यहां उसका संगठनात्मक ढांचा मज़बूत है और पहले इन सीटों से उसके विधायक भी निर्वाचित हो चुके हैं।


इस संबंध में छह अक्टूबर को झामुमो के नेता सुदीव्य कुमार सोनू और विनोद पांडे पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन के निर्देश पर हो रही है, जिन्होंने दोनों नेताओं को सीट शेयरिंग पर बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी है।


पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार झामुमो बैठक को लेकर बेहद गंभीर है और नेतृत्व ने अपने प्रतिनिधियों को मजबूत तर्कों और आंकड़ों के साथ बातचीत के लिए तैयार किया है। बता दें कि सितंबर में पटना में आयोजित 'वोटर अधिकार रैली' के दौरान हेमंत सोरेन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, लेकिन तब सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हो सकी थी।


झामुमो का तर्क है कि गठबंधन धर्म में उसे वही सम्मान और हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, जैसा उसने झारखंड में अपने सहयोगियों को दिया था। पिछले वर्ष झारखंड विधानसभा चुनावों में झामुमो ने महागठबंधन धर्म निभाते हुए आरजेडी को 7 सीटें दी थीं, जिनमें से राजद ने 4 पर जीत दर्ज की थी। अब पार्टी उसी आधार पर बिहार में 12 सीटों की डिमांड कर रही है।