टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला सासाराम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट, कर्मचारियों की तत्परता से शो रूम में टला बड़ा हादसा Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 May 2025 08:57:43 PM IST
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक - फ़ोटो google
MUZAFFARPUR: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सशक्त करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की उपस्थिति में मुजफ्फरपुर के होटल फाइव स्टार इन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है। इसमें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। बिहार का आवाम पूरी तरह से एनडीए के साथ है। यहां के लोग सुशासन व विकास के साथ है। बिहार की जनता किसी भी कीमत पर 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगी। आज भी बिहार के लोग राजद-कांग्रेस के 15 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार, अराजकता व लूट-खसोट को याद कर सिहर जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को गरीब-गुरबों, वंचित-पिछड़ों के बीच जा कर केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताने की जरूरत है। हम की यह कोशिश होनी चाहिए कि बिहार को दशकों तक लूटने वाले कांग्रेस व राजद के फरेब व झांसे में बिहार की जनता नहीं फंसे। बैठक में जिला में मजबूत कमिटी एवं प्रखंड तथा पंचायत में भी कमिटी यथाशीघ्र गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बूथ स्तर पर मजबूती से काम करने की सलाह देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां से हम चुनाव लड़े वहां तो हमें मदद मिले ही, बाकी अन्य सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में भी पार्टी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिया कि विधान सभावार यथा शीघ्र प्रभारियों का चयन करे ताकि पार्टी की गतिविधियों को और मजबूती मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों से 100- 100सक्रिय सदस्यों को पटना के किसी बड़े हॉल में प्रशिक्षण देने का भी सुझाव दिया। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रकोष्ठों की कमिटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलन व राष्ट्र गान से हुआ। प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े माला से राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी, प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, अविनाश कुमार,मोहम्मद कमालुद्दीन,स्मिता शर्मा,शकील हाशमी,कुमार शुभम, रविंद्र शास्त्री,श्रवण कुमार,गिरधारी सिंह,पिंटू रजक,प्रशांत भूषण श्रीवास्तव,अनिल रजक,संजर आलम, आकाश कुमार लव कुश कुमार,अभिषेक कुमार,शलिम सिद्दीकी, इम्फारुल हक़,राकेश कुमार,मो सैफुद्दीन आदि प्रमुख पार्टीजन उपस्थित रहें। बैठक का संचालन प्रदेश प्रभारी राजेश रंजन ने किया...