पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
06-Jan-2025 03:57 PM
Reported By:
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने आज क्राइम बुलेटिन जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बेसुध है सरकार..बिहार में खून की बहार. दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुँह खोलें. तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जबरदस्त प्रहार किया है.
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि जंगलराज वाली पार्टी के युवराज सुशासन राज का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे...यह हैरत की बात है. कानून व्यवस्था को अपनी पॉकेट में रखने वाले और पूरे देश में बिहार की डरावनी छवि बनाने वाले लोग नीतीश सरकार से क्राइम का हिसाब मांग रहे हैं , एक ऐसी सरकार से जिसकी यूएसपी ही लॉ एंड आर्डर है.
जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिनके जमाने के लॉ एंड ऑर्डर के विषय में चर्चा करना हरि अनंत हरि कथा अनंता जैसी है.जिनके राज के पुलिस के सर्वेसर्वा डीजीपी आर.आर. प्रसाद को जब हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी तो वह कलपते हुए हाईकोर्ट के सामने बोले थे कि हम तो द्रौपदी के चीर हरण समारोह में बैठे हुए योद्धा हैं, असहाय हैं. जब पटना में अनाधिकृत कॉलोनियों को हटाने में विफल रहने पर हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को फटकार लगाई तो तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी एस. एन. विश्वास ने हाई कोर्ट में एफिडेविट फाइल कर उस समय के मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के चलते ही अदालत का आदेश लागू नहीं हो पा रहा है. इन लोगों का इस हद तक लकवाग्रस्त सिस्टम था . न्यायमूर्ति आर. एस. गर्ग ने पटना पुलिस के लिए ' नपुंसक' शब्द का इस्तेमाल किया था.
जेडीयू नेता नवल शर्मा ने राजद के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि जिस जमाने में पूरे बिहार में किडनैपिंग के डर से लोग घरों में दुबके रहते थे. खास बात यह कि बड़े मामलों में अपहरण और फिरौती की राशि एक खास जगह से तय होती थी. जिसे सब लोग जानते हैं. शिल्पी-गौतम जैसी बलात्कार की घटना से बिहार का चप्पा-चप्पा रंगा हुआ था .नरसंहारों से पूरे बिहार की धरती रक्तरंजित थी,और ये सारे नरसंहार सत्ता प्रायोजित थे, चुनावी जीत के लिए करवाए जाते थे.बिहार के सभी जिलों को अलग अलग बाहुबलियों ने बांट रखे थे.इनके अधीन के गुर्गों ने गली-मोहल्लों तक को आपस में बांट लिया था. इनके आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया था . ये सारे बाहुबली मुख्यमंत्री के दरबार की शोभा बढ़ाते थे,किस शोरूम से कब गाड़ी उठ जाए , किसके पास फिरौती का फोन चली जाए, सभी लोग पंद्रह साल भयभीत और आतंकित रहे.
उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पर मुंह खोलने के पहले तेजस्वी यादव इस मोर्चे पर अपने माता-पिता के शासनकाल की कोई एक उपलब्धि बताएं, जिसपर उन्हें खुद गर्व हो.सभी जानते हैं उनकी झोली खाली है और अतीत दागदार और डरावना.नीतीश कुमार ने अपनी कर्मठता से पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और पुलिसिंग को जैसा कसा है, उसकी पूरे देश में चर्चा होती है. '' भयभीत बिहार से सुरक्षित बिहार " की यात्रा नीतीश कुमार की कर्मठता से ही संभव हो पाया है .तेजस्वी यादव को भी निराधार आलोचना की बजाय नीतीश कुमार से प्रशासन के गुर सीखने चाहिए.