Bihar Politics: बिहार में इस दिन से शुरू होगी सरकार गठन की प्रक्रिया, कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक के बाद इस्तीफा देंगे, जिसके बाद एनडीए विधायक दल के नेता के चयन और सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 09:11:51 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया सोमवार शाम से औपचारिक रूप से शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक के बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे। इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा, जिसके बाद नीतीश कुमार सरकारी गठन का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह इस बार गांधी मैदान में आयोजित होने की संभावना है।


सोमवार को राज्य कैबिनेट बैठक में वर्तमान विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आभार भी व्यक्त किया जाएगा। बैठक समाप्त होते ही नीतीश कुमार राजभवन जाकर औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपेंगे और फिर मुख्यमंत्री आवास लौटकर एनडीए विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह उसी शाम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा तेज है। राजभवन की बजाय गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कराने पर गंभीर मंथन चल रहा है। इससे पहले भी दो अवसरों पर नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।


शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे दिन नवनिर्वाचित विधायकों से मिलते रहे। सबसे पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उनसे मिले। इसके बाद हम (HAM) प्रमुख जीतनराम मांझी के पुत्र और मंत्री संतोष सुमन ने मुलाकात की। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित श्याम रजक, रामकृपाल यादव, राहुल सिंह और अन्य नव-निर्वाचित विधायक भी उनसे मिलने पहुंचे। शाम तक उनका मिलना-जुलना जारी रहा, जिसमें अधिकांश विधायक जदयू के थे।