बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए में सीट बंटवारे पर तकरार, जीतन राम मांझी का एलान; चिराग की इन दो सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। जीतन राम मांझी ने एलजेपी के खिलाफ बोधगया और मखदुमपुर सीट पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 14 Oct 2025 03:54:12 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए में विवाद गहराता जा रहा है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बोधगया और मखदुमपुर सीट पर चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।


दरअसल, मखदुमपुर सीट जीतन राम मांझी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन इस बार एनडीए की सीट शेयरिंग व्यवस्था के तहत यह सीट चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। यही नहीं, बोधगया सीट भी एलजेपी के खाते में गई है, जिससे मांझी बेहद नाराज हैं।


एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से गहन मंथन चल रहा था, लेकिन सहमति बनती नहीं दिख रही थी। इसी बीच, मंगलवार को करीब ढाई बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 72 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।


पहले यह कहा जा रहा था कि बीजेपी, तारापुर सीट को अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ेगी, लेकिन जारी लिस्ट में बीजेपी ने इस सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बना दिया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि सहयोगी दलों में तालमेल की कमी अब भी बनी हुई है।


एनडीए में बीजेपी और जदयू को इस बार 101-101 सीटें मिली हैं, जबकि शेष 41 सीटों में से 29 सीटें चिराग पासवान की पार्टी को, 6 सीटें उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को, और 6 सीटें जीतन राम मांझी की हम पार्टी को दी गई हैं।