Bihar Politics: पटना में बंद कमरे में कांग्रेस की अहम बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट आज हो सकती है फाइनल, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर

Bihar Politics: बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने पटना में बंद कमरे में अहम बैठक की। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। आज ही लिस्ट फाइनल कर दिल्ली भेजी जा सकती है, जहां बुधवार को चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 07 Oct 2025 02:05:13 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर तेज हो गया है। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं।


इसी सिलसिले में पटना के एक होटल में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की अहम बैठक हुई। यह बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान शामिल रहे।


सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। पार्टी प्रत्येक सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर बारीकी से चर्चा कर रही है। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की सूची आज ही तैयार कर ली जाएगी।


बैठक के बाद कांग्रेस नेता इस लिस्ट को लेकर आज ही दिल्ली रवाना हो सकते हैं। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।