Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन पहले रक्सौल से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश प्रसाद यादव भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 03:06:23 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कल यानी 11 नवंबर को कराई जाएगी। प्रथम चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद अब चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। 


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग से एक दिन पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। रक्सौल से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश प्रसाद यादव ने 10 नवंबर, 2025 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पार्टी का दामन थाम लिया।


सुरेश प्रसाद यादव के इस कदम को बिहार की सियासत में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। सुरेश प्रसाद यादव ने भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प जताया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।