Bihar Politics: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फंस गया पेंच! दिल्ली से कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे पटना, लालू प्रसाद से करेंगे मुलाकात

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी है। RJD ने आज की संसदीय बोर्ड बैठक टाल दी है। अब यह बैठक 10 अक्टूबर को राबड़ी आवास पर होगी। कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद साझा फार्मूला तय होने की उम्मीद।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 09 Oct 2025 12:47:18 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली राजद संसदीय बोर्ड की बैठक अब टाल दी गई है। इस बैठक को रिशेड्यूल कर कल 10 अक्टूबर को रखा गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की संभावित मुलाकात के चलते यह निर्णय लिया गया।


सूत्रों के अनुसार, राजद की बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है और घटक दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर खींचतान बनी हुई है।


इस बीच कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज पटना पहुंचे हैं। पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, और कई अन्य नेता शामिल होंगे।


बैठक के बाद कांग्रेस डेलीगेशन के राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की संभावना है, जहां महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि महागठबंधन में शामिल सभी दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। सभी दलों ने अपनी-अपनी डिमांड रख दी है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। कुल मिलाकर साझा फॉर्मूला अब तक तय नहीं हो सका है। ऐसे में बैठक के जरिए सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं।