1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 04 Nov 2025 01:06:31 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया है। चौहान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जिस अपराधी छवि वाले प्रत्याशी रीत लाल यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं, वह दिखाता है कि “महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं और आधे बेल पर घूम रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि बेल पर घूमने वालों को पता ही नहीं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। राहुल गांधी बिहार आते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं, कभी जलेबी खाते हैं। इन्हें अब एहसास हो गया है कि इस बार महागठबंधन को अब तक की सबसे बड़ी हार मिलने वाली है। जब आरजेडी थी तो लोगों में भय था, लेकिन एनडीए है तो लोगों में भरोसा है।
शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो गया है। 15 साल में उन्होंने कुछ नहीं दिया, अब बौखलाहट में घोषणाएं कर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने पर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसका जवाब ललन सिंह खुद देंगे।