Bihar Election 2025: ‘पहले चरण के चुनाव में 80 से अधिक सीटें जीत रहा महागठबंधन’ मुकेश सहनी का दावा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि पहले चरण के मतदान में महागठबंधन 80 से अधिक सीटें जीत रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 08 Nov 2025 01:10:12 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है और पहले चरण के चुनाव में 80 से अधिक सीटें महागठबंधन जीत रहा है।


उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के अंदर की खबर है कि वे खुद मान रहे हैं कि प्रथम चरण में 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सामने 100 सीट जीतने की बात बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 


उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टा और गोली की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब प्रधानमंत्री ऐसी बातें करेंगे तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीनियर सिटीजन हो गए हैं लेकिन हमें इस देश को, प्रदेश को पीछे नहीं आगे लेकर जाना है। हमें कट्टे नहीं पेन की बात करनी है। हमें गोली की बात नहीं करनी है।