ब्रेकिंग न्यूज़

Election Commission Bihar : बिहार वोटर लिस्ट में 3 लाख नाम कैसे बढ़े? कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया बड़ा स्पष्टीकरण; जानिए क्या कहा Bihar Election Result 2025: जानिए बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले विधायक का नाम, जेलबी छानने वाले नेता जी भी महज दो अंकों से जीत पाए Bihar Election 2025 : चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बनाया LJP(R) विधायक दल का नेता, बिहार में 19 सीटों की जीत से बढ़ा राजनीतिक कद Bihar Election Result 2025: मोदी-नीतीश की जोड़ी हुई हीट फिर भी बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री जी; जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ Life Style: अगर आपकी त्वचा पर दिख रही हैं ये समस्याएं, तो सतर्क हो जाइए! वरना हो सकती है किडनी की बीमारी Bihar Election Results : बिहार में इन दो नेताओं की किस्मत चमकाने की तैयारी! अमित शाह ने किया है बड़ा वादा—भाजपा बनाएगी ‘बड़ा आदमी’ Bihar Election 2025 : बीजेपी का 88% स्ट्राइक रेट, जानें एनडीए और महागठबंधन की सभी पार्टियों की सफलता दर Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह Gen Z Candidates: बिहार में Gen Z कैंडिडेट ने बदला चुनावी समीकरण, जानें युवा चेहरों का क्या रहा हाल

Bihar politics: सीमांचल में पांच सीटें जीतने के बाद ओवैसी की AIMIM काफी उत्साहित, सीएम नीतीश कुमार को दे दिया बड़ा ऑफर

Bihar politics: सीमांचल में पांच सीटें जीतने के बाद AIMIM ने बिहार में सरकार बनाने का नया प्रस्ताव रखा और जेडीयू–आरजेडी को गठबंधन का ऑफर दिया। पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की और नीतीश कुमार को 2029 में पीएम उम्मीदवार बनाने की पेशकश भी की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 02:20:57 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन बेहद उत्साहित है। सीमांचल में मिली इस अप्रत्याशित सफलता के बाद पार्टी ने बिहार में सरकार बनाने का नया समीकरण प्रस्तावित किया है। 


इसके तहत AIMIM ने आरजेडी और जेडीयू को साथ आने का प्रस्ताव दिया है और दावा किया है कि गठबंधन बनने पर सरकार आसानी से बनाई जा सकती है। पार्टी ने तो यहां तक कहा है कि मुख्यमंत्री पद AIMIM के पास जाएगा, जबकि नीतीश कुमार को 2029 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव AIMIM बिहार के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।


AIMIM के एक्स पोस्ट में कहा गया कि अभी भी सरकार बनाने का मौका मौजूद है। पार्टी ने सुझाव दिया कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, AIMIM, CPI-ML (L), CPI-M यदि एकजुट हो जाएं, तो आसानी से बहुमत हासिल किया जा सकता है। इन दलों के सीटों का कुल योग 124 सीटें हैं, जो बहुमत के लिए आवश्यक 122 के आंकड़े से दो अधिक हैं।


उत्साह में AIMIM ने एक संभावित मंत्रिमंडल की ‘तस्वीर’ भी जारी की। पार्टी के अनुसार मुख्यमंत्री AIMIM से होगा, जेडीयू को दो डिप्टी सीएम और 20 मंत्री पद, आरजेडी को 6 मंत्री, कांग्रेस को 2 मंत्री, CPI-ML और CPI-M को एक-एक मंत्री और नीतीश कुमार को 2029 में पीएम उम्मीदवार। AIMIM ने कहा कि हम जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं। इसलिए अभी भी मौका है।


AIMIM का प्रभाव मुख्य रूप से सीमांचल क्षेत्र में है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। पार्टी ने इस चुनाव में 243 में से 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें से 24 सीटें सीमांचल की थीं। चुनाव से पहले AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।


बता दें कि सीमांचल क्षेत्र में AIMIM की उपस्थिति ने मुस्लिम वोटों को विभाजित किया, जिससे आरजेडी और कांग्रेस को नुकसान हुआ। हालांकि, AIMIM ने इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीतीं, और कई स्थानों पर वह कड़ी टक्कर में रही।