फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल
04-Apr-2025 11:10 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली में आज बिहार कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए पटना से बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सभी जिलाध्यक्षों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं।
दरअसल, बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ आज दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे। बैठक के लिए सभी जिलाअध्यक्ष को दिल्ली बुलाया गया है। संगठन में बदलाव के बाद अब जिला अध्यक्षों को बड़ी जिम्मेवारी देने की बात कही जा रही है।
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, बिहार कांग्रेस प्रभारी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्षों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के सभी बड़े नेता के साथ साथ सभी जिलाध्यक्ष दिल्ली कूच कर गए हैं।
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि हम लोग जा रहे हैं। कुछ नए जिला अध्यक्ष और कुछ पुराने जिला अध्यक्षों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे। उनका क्या निर्देश होगा यह बैठक में पता चलेगा। संगठन को कैसे धारदार बनाना है। दिल्ली से हम लोग संदेश लेकर आएंगे और बिहार में पूरी ताकत से काम करेंगे।
वहीं राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय कार्यक्रम में ओबीसी के जितने बिहार के लीडर हैं, एनजीओ हैं, उनसे संवाद करेंगे और उनकी बातों को जानने का प्रयास करेंगे।