बिहार : युवक ने महिला को छेड़ा, घर में अकेला पाकर की अश्लील हरकत, पीड़िता ने भरी पंचायत में चप्पल से पीटा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Aug 2021 11:06:38 AM IST

बिहार : युवक ने महिला को छेड़ा, घर में अकेला पाकर की अश्लील हरकत, पीड़िता ने भरी पंचायत में चप्पल से पीटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक को महिला से घर में घुसकर छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. पंचायत ने युवक को चप्पल से पिटाई की सजा सुनाई. फिर क्या था महिला ने भरी पंचायत में ही युवक को चप्पल निकालकर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर दिया. 


मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा. घटना के समय महिला घर मे अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपित चुपके से उसके घर मे घुस गया था. महिला की ओर से शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके पर से फरार हो गया. हालांकि, महिला ने युवक की पहचान कर ली और अपने परिजन समेत बाकी लोगों को बताया. 


आरोपी युवक को सजा देने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें पीड़ित महिला के साथ-साथ आरोपी, पंचों और ग्रामीणों को बैठाया गया. पंचों ने पूरी बात महिला से सुनने के बाद यह फरमान जारी किया कि पीड़िता 50 चप्पल भरी पंचायत में आरोपी को मारेगी. पंचों का फरमान सुनने के बाद महिला ने अपने पांव से चप्पल खोला और दे दनादन आरोपी पर चप्पल बरसाने लगी. 


कुछ ही देर में आरोपी युवक गुस्सा हो गया. वह उठा और महिला का बाल खींचकर उसे ही पीटने लगा. इसके बाद पंचायत में बैठे लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद से जांच की जा रही है.