ROHTAS : जिले के डिहरी इलाके में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला रोहतास जिले के डिहरी का है. जहां पहलेजा में बालू के डंपिंग यार्ड से एक युवक की डेड बॉडी बरामद की गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घरवालों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है.
मृतक युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है, जो औरंगाबाद जिले के देव गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.