युवती के पेट से निकला 16 KG का ट्यूमर, 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मिली सफलता

युवती के पेट से निकला 16 KG का ट्यूमर, 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मिली सफलता

DESK: डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। इसलिए लोग उन्हें धरती का भगवान भी मानते है क्यों कि वे लोगों की जान बचाने का काम करते हैं। डॉक्टरों ने एक बार फिर नामुकिन को मुमकिन कर दिखाया है। 20 साल की युवती का जटिल ऑपरेशन कर पेट से 16KG का ट्यूमर निकाला गया है। जो डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। फिलहाल युवती अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।


मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार को हुए इस जटिल ऑपरेशन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कल तक जहां कोई बीमारी तक नहीं पकड़ पा रहा था उसे इन डॉक्टरों ने बखूबी समझा और 20 साल की युवती के पेट का ऑपरेशन कर 16 किलो का ट्यूमर बाहर निकाला। यह ऑपरेशन 6 घंटे तक चली जिसमें डॉक्टरों को  सफलता मिली। डॉक्टरों ने बताया कि युवती का वजन 48 किलो था जिसके पेट से 16 किलो का ट्यूमर निकाला गया। यदि समय रहते ट्यूमर नहीं निकाली जाती तो फिर इसे निकाल पाना भी बेहद मुश्कित हो जाता। 


भोपाल के राजगढ़ की रहने वाली युवती का वजन 48 किलो बताया जा रहा था जिसके पेट से 16 किलो का ट्यूमर मिलने से डॉक्टर भी हैरान हैं।  पेट दर्द और पेट फुलने की शिकायत के बाद वह राजगढ़ में कई डॉक्टरों से मिली लेकिन किसी ने बीमारी नहीं पकड़ा। युवती को उठने-बैठने में काफी परेशानी होती थी। वह काफी परेशान चल रही थी पेट का आकार भी बड़ा हो गया था जिसके बाद थक हारकर वह भोपाल पहुंच गई जहाँ एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसका इलाज शुरू किया गया तभी इस बात की आशंका डॉक्टरों को हुई। जिसके बाद रविवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन का डेट निर्धारित किया और 6 घंटे का समय लगने के बाद सफल ऑपरेशन हुआ।