बेगूसराय के बेखौफ अपराधी: युवक मारी गोली, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 22 Jul 2023 09:37:43 PM IST

बेगूसराय के बेखौफ अपराधी: युवक मारी गोली, हालत गंभीर

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने साइकिल पर जा रहे एक युवक को गोली मार दी है। गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर परना चौक की है। 


बताया जाता है कि तरैया गांव निवासी मोहम्मद मंसूर के 19 साल का पुत्र मोहम्मद अशरफ अपने भाई के साथ साइकिल से मुजफ्फर गांव से तरैया गांव अपने घर लौट रहा था। लौटने के दौरान नीमाचांदपुर थाना क्षेत्र के अझौर चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर मोहम्मद अशरफ को गोली मार दी। 


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मोहम्मद अशरफ का इलाज चल  रहा है । घायल के परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद मुस्तफा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर मोहम्मद अशरफ को गोली मारी है। 


जानकारी के अनुसार घायल मोहम्मद अशरफ दुष्कर्म के मामले में आरोपी है जो जमानत पर फिलहाल जेल से बाहर है। आरोप है कि लड़की के रिश्तेदार के द्वारा मोहम्मद अशरफ को गोली मारी गयी है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।