युवक को गोली मारने के बाद लूट ली बाइक, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

युवक को गोली मारने के बाद लूट ली बाइक, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

SITAMARHI: सीतामढ़ी में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। शायद यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेलसंड के डुमरा की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी। 


गोली मारने के बाद बदमाशों ने युवक की बाइक लूट ली। गोली लगने के बाद युवक अचेत होकर गिर पड़ा। जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को निजी नर्सिग होम में एडमिट गया। जहां उसका इलाज जारी है। 


घायल युवक की पहचान बेलसंड के डुमरा निवासी चुलबुल सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।