BEGUSARAI: बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। युवक का शव गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया गया है। मृतक का बड़ा भाई 20 दिन पहले गांव की एक शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया। बड़े भाई की गलती की सजा छोटे भाई को मिली। प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 9 निवासी स्व. उमेश सिंह के बेटे गौतम कुमार के रूप में हुई है। मृतक पपीता का व्यवसायी था जो पिछले 18 जुलाई से लापता था। जिसकी लाश गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया गया है। परिजनों ने लाश की पहचान कर ली है।
बताया जाता है कि भाई के प्रेम प्रसंग की सजा उसे भुगतनी पड़ी है। मृतक गौतम का बड़ा भाई गांव की ही एक महिला को 20 दिनों पहले लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। इसी बात को लेकर गौतम और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट और पथराव की गयी थी। इस दौरान 18 जुलाई को गौतम रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।
गौतम की बाइक नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशबारा के पास से बरामद हुआ था। ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है। इसे लेकर मंगलवार को मोहनपुर के पास लोगों ने एसएच-55 को जाम कर दिया था जिसके बाद उसकी लाश गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया गया।
इस मामले में मुफ्फसिल थाने में मृतक के परिजनों ने कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि मृतक के भाई पर गांव की ही शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने का आरोप है। इसी प्रतिशोध में गौतम की हत्या की गयी है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।