ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: शिवहर में भीषण सड़क हादसा, 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: पानी मांगने पर युवक ने फोड़ा ASI का सिर, छापेमारी जारी Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, CCTV में दिखा हैरान करने वाला दृश्य Bihar Weather: सोमवार को इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया सावधान Bihar News: कितना बचा है बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का काम? बनने के बाद इन जिलों को होगा भरपूर फायदा Bihar Crime News: पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, घर के बाहर टहल रहे शख्स पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार

कोर्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव की पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Mar 2024 06:14:38 PM IST

कोर्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव की पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

- फ़ोटो

DESK: रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया। यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एल्विश यादव के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के साथ-साथ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


जहरीले सांप का जहर सप्लाई किये जाने के मामले में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया। इससे पहले उससे लंबी पूछताछ की गई। एल्विश के खिलाफ पर्याप्त सबूत नोएडा पुलिस को मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पहले मेडिकल जांच करायी गयी। उसके बाद सूरजपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। जहां कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


गौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा में जहरीली सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। तब इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था। तभी से एल्विश पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। वही नोएडा  पुलिस ने पिछले साल सेक्टर 51 में स्थित एक गेस्ट हाउस से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर भी बरामद हुआ था।  


इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस के तरफ से एल्विश यादव को आरोपी बनाया था। एल्विश सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। अब एक्शन लेते हुए नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। 


इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था। गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।