ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

योगी की पुलिस का हाल: दुष्कर्म पीड़ित महिला से कहा- पूरा डिटेल में बताओ कैसे-कैसे हुआ रेप

योगी की पुलिस का हाल: दुष्कर्म पीड़ित महिला से कहा- पूरा डिटेल में बताओ कैसे-कैसे हुआ रेप

26-Jul-2021 04:31 PM

Reported By:

DESK : सरकारों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पुलिस को रेप पीडित महिलाओं के साथ सम्मानजनक और सही व्यवहार करने की नसीहत लगातार देती रही है लेकिन पुलिस के किस्से लगातार आते ही रहते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश से आया है. पीडित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर पुलिस के कारनामे को बताया है. 


थानेदार ने कहा- डिटेल में बताओ कैसे हुआ रेप
मामला कानपुर के चकेरी थाने का है. थानेदार अमित तोमर पर ये आरोप एक रेप पीडिता ने लगाया है. पीडित महिला का कहना है कि उसके घर के पास बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने एक युवक आता था. वह युवक उसे अगवा कर के उन्नाव ले गया और वहां सात दिनों तक एक घर में बंधक बना कर रखा. महिला के मुताबिक उस युवक ने अपने दो साथियों के साथ उसका सामूहिक दुष्कर्म किया. उसका अश्सील वीडियो भी बना लिया. महिला का आरोप है कि जब उसने पुलिस को शिकायत की पुलिस ने आरोपियों से सांठ गांठ कर लिया. आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर केस हुआ तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जायेगा. महिला का आरोप है कि उससे जबरन बयान भी दर्ज कराया.


उसके बाद महिला शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची. एसपी छावनी ने चकेरी थानेदार को मामला दर्ज करने का आदेश देते हुए पीडिता को थाने भेजा. महिला का आरोप है कि थाने में उससे थानेदार अमित तोमर मिले. थानेदार ने कहा कि वह पूरा डिटेल में बताये कि रेप कैसे कैसे हुआ. महिला का आरोप है कि थानेदार ने कई अश्लील कमेंट भी किये.


महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला
पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए वाकये की कहानी सोशल मीडिया पर डाला. उसका बयान वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकडा. तब कानपुर के पुलिस अधिकारी एक्शन में आये. हालांकि एसपी छावनी अशोक कुमार ने कहा कि महिला उनके पास आयी थी तो उन्होंने केस दर्ज करने का आदेश थानेदार को दिया था, उसके बाद के घटनाक्रम की जानकारी उन्हें नही है. वहीं, पुलिस आय़ुक्त असीम अरूण ने कहा कि महिला द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोप गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी. अगर आऱोप सही निकला तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Editor : First Bihar