DESK : उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान की तबीयत पहले से और ज्यादा बिगड़ गई है. योगी कैबिनेट में मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. चेतन चौहान पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. आज सुबह उनकी किडनी फेल होने की खबर आई है. जिसके बाद अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. चौहान की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके चेतन चौहान ने बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 1991 और 1998 के चुनाव में बीजेपी के सांसद बने और फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के अंदर मंत्री हैं.
चेतन चौहान में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और लगभग 7 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट क्रिकेट में चौहान के नाम पर दो हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.