ये बिहार है साहब...यहां रुपैया और गहना की बात तो छोड़िए.. बकरे भी लूट लिए जाते हैं

ये बिहार है साहब...यहां रुपैया और गहना की बात तो छोड़िए.. बकरे भी लूट लिए जाते हैं

ARWAL : बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कैश और आभूषण के लूट की बात तो दूर अब वे बकरा की भी लूट करने लगे हैं। अरवल से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोलकाता जा रहे ट्रक से लोगों ने बकरी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके साथ जितनी बकरियां लगीं वह लेकर फरार हो गया। घटना एनएच 139 स्थित उमेराबाद के पास की है। दिनदहाड़े बकरियों की लूट से हड़कंप मच गया है।


दरअसल, पटना से बकरियों को लोड कर एक ट्रक कोलकाता जा रही थी। जैसे ही ट्रक एनएच 139 स्थित उमेराबाद के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने ट्रक को रोक दिया। ट्रक को रोकवाने के बाद लोगों ने जबरन ट्रक से एक बकरा उतार लिया। फिर क्या था वहां मौजूद अन्य लोग भी ट्रक से बकरियां उतारने लगे और लोगों में बकरी लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितनी बकरियां लगीं वह लेकर फरार हो गया। इश दौरान कोई पैदल तो कोई बाइक से बकरियां लेकर भागता नजर आया।


ट्रक पर बड़ी संख्या में बकरियां लदी हुई थीं। कितनी बकरियों की लूट हुई है, यह उनकी गिनती के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लूटपाट के बीच चालक किसी तरह वहां से ट्रक लेकर औरंगाबाद की तरफ भाग निकला। इस दौरान एनएच पर घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा और सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक ट्रक और लूटेरे वहां से फरार हो चुके थे।


घटना को लेकर फिलहाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दिन के उजालों में बकरियों की लूट से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना के बाद साफ हो गया है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।