DESK : लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी सीपीआई (एम) ने केरल की चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें राहुल गांधी और शशि थरूर की सीटें भी शामिल हैं। राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई (एम) ने डी राजा की पत्नी एनी राजा और शशि थरूर की सीट तिरुवनंतपुरम से पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को उम्मीदवार बनाया है।
दरअसल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा वायनाड सीट से 'महिला आंदोलन' में अहम भूमिका निभाने वाली कॉमरेड एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब वह पूरे एलडीएफ की ओर से उम्मीदवार होंगी। इसी बीच, एनी राजा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद, सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि - वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस को अब वायनाड सीट के बारे में विचार करना चाहिए।
सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचने की जरूरत है, वो कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है। केरल में अगर आप आते हैं और वामपंथ के खिलाफ लड़ते हैं तो आप क्या संदेश दे रहे हैं? इसलिए उन्हें अपनी सीट के बारे में एक बार फिर से सोचने की जरूरत है।
उधर, सीपीआई (एम) ने शशि थरूर के खिलाफ पन्नियन रवींद्रन को तिरुवनंतपुरम से, वीएस सुनील कुमार को त्रिशूर से, और अरुण कुमार को मवेलिकारा से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है /भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, जो पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने और उसे लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए अस्तित्व में आया था।