नए ट्रैफिक रूल्स से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई टली, अब हाईकोर्ट 27 सितंबर को करेगा सुनवाई

नए ट्रैफिक रूल्स से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई टली, अब हाईकोर्ट 27 सितंबर को करेगा सुनवाई

PATNA : नये ट्रैफिक रूल्स को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई टल गई है। समय कम होने के कारण हाईकोर्ट आज इन मामलों पर सुनवाई नहीं कर सका। अब 27 सितंबर को कोर्ट नये ट्रैफिक रूल्स को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 


नए ट्रैफिक रूल्स को चुनौती देते हुए बीजेपी नेता अर्जित शास्वत सहित अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति शिवाजी पांडे की खंडपीठ को इन याचिकाओं पर सुनवाई करना था लेकिन समय कम होने के कारण सुनवाई आज नहीं हो सकी। 


बीजेपी नेता अर्जित शास्वत सहित अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में इस बात की मांग की है कि नए ट्रैफिक रूल्स में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के बर्ताव को लेकर गाइडलाइन जारी किया जाए। साथ ही साथ चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को इस बात के लिए राहत दी जाएगी वह बाद में भी अपने डाक्यूमेंट्स अधिकारियों के सामने दिखा सकें।