दुनिया में 8 लाख के ऊपर कोरोना इंफेक्टेड की तादाद, आज 34 हजार नए मामले आये सामने

दुनिया में 8 लाख के ऊपर कोरोना इंफेक्टेड की तादाद, आज 34 हजार नए मामले आये सामने

DESK : कोरोना वायरस पूरी रफ्तार के साथ दुनिया को अपने चपेट में लेते जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद दुनिया भर में 8 लाख से ऊपर पहुंच गई है. दुनिया में 8 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से इंफेक्टेड हो चुके हैं और अब तक लगभग 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.


31 मार्च को दुनिया भर में कोरोना के अब तक 34 हजार नए के सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तादाद अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव की है. अमेरिका में आज 10896 नए केस सामने आए हैं, जबकि 259 लोगों की मौत आज हो चुकी है. स्पेन में आज मरने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है. स्पेन में आज 553 लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं, जबकि ब्रिटेन में ये आंकड़ा 381 है.  इसके अलावा बेल्जियम में 192, नीदरलैंड में 175 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से आज हुई है.


कोरोना वायरस के कारण अब तक के सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. खबर लिखे जाने तक इटली से कोई नया अपडेट अभी सामने नहीं आया है. लेकिन यहां कोरोना के कारण 11591 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर स्पेन है यहां 8269 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 3400 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. दुनिया भर जिस चीन से कोरोना फैला वहां मरने वालों की तादाद 3305 है.