DELHI : वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के मंच पर दुनिया के कई देशों के सामने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर से आगे तरफ बढ़ता हुआ राष्ट्र बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भारत की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा है कि जब दुनिया महामारी से जूझ रही थी तब हमने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए अपनी ताकत से पूरी दुनिया को वाकिफ कराया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पर्ल पब्लिक सर्विस सिस्टम को ना केवल दुरुस्त किया है बल्कि आज दुनिया में सबसे अधिक के चर्चा भारत के अंदर है. कई देश भारत में विकसित किए गए यूपीआई को अपने यहां अपनाना चाहते हैं. क्योंकि कोरोना महामारी के दौर में हमने इसी इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाई.
महामारी के दौर में जब एयरस्पेस बंद पड़ा था तब हमें अपनी ताकत दिखाते हुए हजारों लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया. भारत में फंसे दूसरे देशों के नागरिकों को उनके देश तक पहुंचाया और साथी वंदे भारत अभियान के तहत भारतीयों को स्वदेश लेकर आए. हमने कोरोना का हाल में जो आंदोलन चलाया वह अभूतपूर्व है. आज भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत में बनी दो कोरोना वैक्सीन आज ना केवल देश के अंदर बल्कि दूसरे देशों में भी लोगों के काम आ रही है. वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ग्लोबल वर्ल्ड में भारत के काम की अब चर्चा हो रही है. मानव कल्याण की बात करता है और भारत में तेजी के साथ आर्थिक सुधार किया जा रहा है. इज ऑफ डूइंग को और सरल बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं.