World Cancer Day: कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर साल तेजी से बढ़ रहा कैंसर का ग्राफ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 12:12:17 PM IST

World Cancer Day: कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर साल तेजी से बढ़ रहा कैंसर का ग्राफ

- फ़ोटो

World Cancer Day: हर साल 4 फरवरी को कैंसर डे मनाया जाता है. जिससे आम लोगों को कैंसर के खतरों से जागरुक हो. लेकिन इसके बावुजूद देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर सर्फ बिहार की बात करे तो हर पांच से आठ मिनट में एक मरीज की मौत हो रही है. दूसरी तरफ कैंसर के मामलों में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य हो गया है. 


आपको बता दे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ऐसे चार राज्य हैं. जहां कैंसर के सालाना एक लाख से अधिक मामले मिल रहे हैं. इन राज्यों में कैंसर से होने वाली मौतें भी सबसे ज्यादा हैं. वही बिहार में साल 2022 में मौतों के मामले में देश के राज्यों में चौथे स्थान पर है. 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कैंसर से दुनियाभर में हर साल करीब एक करोड़ मौतें होती हैं. जहां हर छह में से एक मौत की वजह कैंसर है. इस समय दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत से हैं. आपको बता दे बीएमसी कैंसर जर्नल में मई 2022 में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक दुनिया के 172 में से 91 देशों में 70 वर्ष की आयु से पहले मौत के मुख्य कारणों में कैंसर पहले या दूसरे स्थान पर है.