PATNA : पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस लाख दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का दावा तो करती है लेकिन मनचढ़े अपराधी कहीं भी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सारे दावों की हवा निकाल देते हैं.
अपराधियों ने एक बार फिर से पटना में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक बुजर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम पुनपुन नदी घाट के पास दिया है.
इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि ये वारदात आपसी रंजिश की वजह से हुई है. साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को धर दबोचेगी.