SIWAN : सूबे में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां जहां आपसी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है की एक महिला को गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी घटना जिले के महाराजगंज थाना इलाके के धोबवलिया गांव की है. जहां दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर गोलीबारी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक पहले से विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर दोनों ही पक्षों में तनाव बढ़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना में एक महिला को गोली लगी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीवान से चंदन की रिपोर्ट