KATIHAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कटिहार जिले से जहां अपराधियों ने एक महिला को कनपटी में गोली मार दी गई है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के पोठिया आउट पोस्ट इलाके के नरहैया गांव की है. जहां अपराधियों ने एक महिला के कनपटी में गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि जब महिला सोई हुई थी तभी तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उसके किसी पड़ोसी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी पहले भी महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करता रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.