मोतिहारी में हथियार के बल पर होलसेल कारोबारी से 3 लाख की लूट

मोतिहारी में हथियार के बल पर होलसेल कारोबारी से 3 लाख की लूट

MOTIHARI : जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी मर्डर, लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के शिकारगंज थाना इलाके के कपुरपकरी गांव की है. यहां अपराधियों ने कपड़ा के होलसेल कारोबारी से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए.  


बताया जाता है कि बैरगनिया के होलसेल कारोबारी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर शिकारगंज के चिरैया बाजार से तीन लाख रुपये बकाया लेकर वापस लौट रहे थे.


तभी कपुरपकरी गांव के पास पहले से ही घाय लगाए लूटेरे ने हथियार के बल पर दोनों को कब्जे में ले लिया और पैसे से भरा बैग समेत सोने की चेन लूट फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.