ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए..

स्वस्थ्य लोगों को पहले किया जाएगा कोरोना इन्फेक्टेड, फिर होगा वैक्सीन का ट्रायल, WHO ने दी इजाजत

स्वस्थ्य लोगों को पहले किया जाएगा कोरोना इन्फेक्टेड, फिर होगा वैक्सीन का ट्रायल, WHO ने दी इजाजत

DESK :कोरोना वायरस संक्रमण तमाम प्रयासों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.  इस के लिए अभी तक कोई सही दवा या वैक्सीन विकसित नहीं की जा सकी है. पुरे विश्व में कोरोना से 280868 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग  संक्रमित हो गए हैं. पिछले हफ्ते इजराइल और फिर बाद में इटली ने दावा किया था कि उन लोगों ने वैक्सीन बना ली है. पर इस बात में कितनी सच्चाई है इस की पुष्टि नहीं की जा सकती.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले से ही इस महामारी को लेकर विवादों से घिरा रहा है. पहले तो उसने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी मानने से इंकार कर दिया, साथ ही इस बीमारी से जुड़े तथ्य छुपाने वाले मामले में चीन को क्लीन चिट दे दी. इस वजह से WHO की खूब किरकिरी हो चुकी है. अब WHO ने एक ऐसे शोध को समर्थन दे दिया है जिसमे स्वस्थ्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने के बाद, वैक्सीन का ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान वॉलंटियर करने वाले लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा भी बना रहेगा. ये पूरा ट्रेल अपने आप में विवादित है.

ब्रिटिश अख़बार डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WHO का कहना है कि “हेल्दी वॉलंटियर्स को कोरोना संक्रमित कराने से वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. स्वास्थ्य संगठन ने इसी वजह से इसे नैतिक रूप से भी सही करार दिया है.” इस वैक्सीन के ट्रायल को लेकर आठ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं. जिसके तहत सिर्फ 18 से 30 साल के लोगों को ही इस शोध में शामिल किया जा सकेगा.


इस शोध के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहना है कि स्वस्थ लोगों को संक्रमित कराने के बाद उन पर वैक्सीन के असर देखने वाली ट्रायल पहले भी की जा चुकी है. इस तरह के ट्रायल मलेरिया, टाइफाइड, फ्लू की वैक्सीन तैयार करने के लिए किया गया था. हालांकि, इन बीमारियों के ट्रीटमेंट के लिए दवाइयां पहले से मौजूद थीं. इस तरह के ट्रायल को चैलेंज ट्रायल भी कहते हैं.

फ़िलहाल इस तरह के ट्रायल करना उचित नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस से बीमार पड़ने पर अभी कोई ट्रीटमेंट मौजूद नहीं है. ऐसे में किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को संक्रमित कराए जाने के बाद उसके गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर ठीक करना आसन नहीं होगा.

आमुमन पहले से ही संक्रमित हो चुके लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाता है. ऑक्फोर्ड यूनिवर्सिटी और इंपेरियल कॉलेज लंदन की ओर से पहले से ही संक्रमित लोगों पर ही ट्रायल शुरू किया गया है. हालांकि, ये प्रक्रिया काफी धीमी होती है और इसमें तेजी लाने के लिए चैलेंज ट्रायल की बात उठी है.