DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर विश्व में जारी है. पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ महाजंग लड़ रही है. इसी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे ने कहा कि हो सकता है कि कोरोना कभी खत्म ही न हो. एचआईवी संक्रमण की तरह कोरोना वायरस दुनिया में हमेशा रहने वाला वायरस हो सकता है.
स्वास्थ्य आपातकाल के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि 'यह वायरस हमारे समुदायों में सिर्फ एक अन्य स्थिर वायरस बन सकता है और हो सकता है कि यह वायरस कभी खत्म ही न हो. एचआईवी भी अभी खत्म नहीं हुआ है.'
ऐसे वक्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक का यह बयान डराने वाला हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी ये बता सकता है कि ये बीमारी कब खत्म होगी. कोरना वायरस को रोकने के लिए लगे प्रतिबंध को हटाना अभी ठीक नहीं है, क्योंकि मामले अब भी अधिक आ रहे हैं. अगर प्रतिबंध हटा तो वायरस बड़े पैमाने पर फैलेगा, इसलिए आगे भी लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना है.अगर आप रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या को न्यूनतम स्तर तक पहुंचा सकते हैं और वायरस को अपने समुदाय से बाहर कर सकते हैं, तब आपको लॉकडाउन खोलना चाहिए. इससे वायरस का फैलने का खतरा कम होगा. अगर आप ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन या प्रतिबंध हटाते हैं तो वायरस तेजी से फैल सकता है.'
लेकिन इसके बीच उन्होंने कोरोना वैक्सिन को लेकर यह भी कहा कि 'हमारा लक्ष्य इस वायरस को खत्म करना है, लेकिन इसके लिए वैक्सीन को बनाना होगा, जोकि बहुत ही प्रभावशाली होगी. इसे हम सबको साथ मिलकर बनाना है और इसका इस्तेमाल सबको करना है.'