'वॉट्सऐप प्रेमी' से शादी करने उसके घर पहुंची प्रेमिका, नाबालिग प्रेमी को देख कही बड़े भाई से शादी करा दो

'वॉट्सऐप प्रेमी' से शादी करने उसके घर पहुंची प्रेमिका, नाबालिग प्रेमी को देख कही बड़े भाई से शादी करा दो

DESK : व्हाट्सएप से प्यार हो जाता है और फिर वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर तय करके अकेले कानपुर पहुंचती है, लेकिन उसका सपना उस समय चकनाचूर हो जाता है जब पता चलता है कि उसका व्हाट्सएप प्रेमी नाबालिग है. लेकिन लड़की अपने घर नहीं जाने के लिए जिद पर अड़ी है और कहती है कि नाबालिग प्रेमी ना सही तो उसके बड़े भाई से शादी करा दो, लेकिन मैं यहां से नहीं जाऊंगी.

 इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की एलएलबी कर रही है और वह अल्पसंख्यक समुदाय की है. जबकि उसका प्रेमी दूसरे समुदाय का है.  शाहजहांपुर की रहने वाली सबीना के पिता इंजीनियर है. उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. सबीना ने बताया कि उसकी दूसरी मां उसे बहुत टॉर्चर करती है. इन सब के बीच उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव के रहने वाले अमित से व्हाट्सएप पर हो गई.

 कुछ दिन दोनों के बीच बात हुई और फिर सबीना अमित से शादी करने के लिए कानपुर अकेले ही निकल पड़ी. पास में पैसा ना होने के कारण उसे कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा, दूसरे से मदद मांगी और फिर बस का टिकट खरीद कर कानपुर पहुंच गई. लेकिन उसे यहां पता चला कि अमित नाबालिग है तो उसका शादी का बुखार उतर गया. सबीना की उम्र 24 साल है जबकि अमित अभी 19 साल का ही है. अब सबीना अमित के घर बाहर डेरा डाले हुए है. वह अमित के बड़े भाई के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी है. वहीं उसके प्रेमी अमित का कहना है कि दोनों के बीच बस बात होती थी, शादी की कोई बात नहीं हुई थी और लड़की ने अपना नाम रिया बताया था.