पश्चिम बंगाल में तिरंगा झंडा फहराने पर BJP कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, TMC समर्थकों पर लगा आरोप

पश्चिम बंगाल में तिरंगा झंडा फहराने पर BJP कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, TMC समर्थकों पर लगा आरोप

KOLKATA:  15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह हत्या का आरोपी टीएमसी के समर्थकों पर लगा है. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना हुगली के खानकुल में हुआ है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खानपुर प्रखंड का रहने वाला बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगा झंडा फहरा रहा था. इस दौरान ही टीएमसी समर्थक आए और बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर स्थिति में घायल बीजेपी कार्यकर्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है. 

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता की इलाके में तिरंगा फहराने के मुद्दे पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. टीएमसी के समर्थक हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. बंगाल में कानून का थोड़ा सा भी टीएमसी कार्यकर्ताओं को भय नहीं है. वही, टीएमसी ने इस हमले से इनकार कर दिया है. पिछले माह भी टीएमसी कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यकर्ता की मिदनापुर के कचुरी गांव में हत्या कर दी थी.