DESK: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई. इस हत्या का भी आरोप टीएमसी के उपर लगा हुआ है. यह घटना उत्तरी बंगाल के कूच बिहार जिले की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तूफानगंज में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में ही बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की गई, लेकिन आज तूफानगंज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी टीएमसी समर्थकों पर लगा है, लेकिन पार्टी ने इनकार किया है.
बूथ स्तर के सचिव थे
घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि वह कालाचंद कर्मकार बीजेपी में एक पोलिंग बूथ स्तर के सचिव थे. कर्मकार के हत्या के बाद कूच बिहार बीजेपी जिला इकाई के अध्यक्ष मालती रवा रे ने आरोप लगाया है कि कर्मकार को तृणमूल कांग्रेस के अपराधियों ने मारा है. जबकि इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं. उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बंगाल में हत्या हो चुकी है.