DESK: वेब सीरीज बनाने के नाम पर एक मॉडल को डायरेक्टर ने धोखा देने का मामला सामने आया है. डायरेक्टर ने वेब सीरीज के बनाने के नाम पर दोस्तों के साथ एक मॉडल का अश्लील वीडियो शूट किया. उसके बाद उस अश्लील वीडियो को पॉर्न वेबसाइट पर डाला दिया है. यह मामला मध्यप्रदेश का है.
फॉर्म हाउस पर किया वीडियो शूट
धामनोद की रहने वाली युवती इंदौर में मॉडलिंग करती है. उसने पुलिस से शिकायत की है कि बिजेंद्र नाम के एक शख्स ने वेब सीरिज बनाने का प्रस्ताव दिया. उसे वह स्वीकार कर ली. वह अपने फॉर्म हाउस पर लेकर गया. इस दौरान उससे बोल्ड फिल्म के नाम पर अश्लील वीडियो शूट किया. इस दौरान कहा कि एडिट कर अश्लील वीडियो को हटा दिया जाएगा. लेकिन उसने उस अश्लील वीडियो को पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया.
दिया धोखा
मॉडल ने कहा कि जब भी वह अपने वेब सीरीज के बारे में बात करती तो वह कुछ बताता नहीं था, कहता था कि बाद में रिलीज होगा. इस बीच मुझे पता चला कि जो वीडियो शूट किय था वह किसी पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड है. उसको करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं. मॉडल के साइबर थाना में शिकायत करने के बाद आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.