Weather: बिहार में फिर होगी बारिश, इन जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jun 2022 07:30:41 AM IST

Weather: बिहार में फिर होगी बारिश, इन जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। लेकिन अब राज्य के कई इलाकों में बारिश, आंधी और व्रजपात की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन इलाकों में कहीं बूंदा बांदी होगी तो वहीं कई जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग ने आंधी और व्रजपात का भी अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग पटना ने सीतामढ़ी, मधुबनी के कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में तीस से पचास फीसदी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने लोगों को घर में ही रहने को कहा है।


आपको बता दें कि पिछले दिनों भी बिहार में तेज आंधी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई थी। इस आंधी के कारण मोतिहारी में कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए थे और कई बड़े पेड़ भी गिर गए थे। साथ ही बारिश ने किसानों को भी काफी क्षति पहुंचाया था। खासतौर पर इस आंधी पानी से आम के बागों और मकई की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी। प्रशासन भी इस क्षति का आंकलन करने में जुटी हुई है।


मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में तो वहीं वेस्ट चंपारण में सबसे कम बारिश होगी।