ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: राहुल यादव बने छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने किया मनोनीत Bihar Politics: राहुल यादव बने छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने किया मनोनीत युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण में लगाया मेडिकल कैंप, सैकड़ों गरीबों का हुआ मुफ्त इलाज युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण में लगाया मेडिकल कैंप, सैकड़ों गरीबों का हुआ मुफ्त इलाज Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, फोरलेन को किया जाम Amrit Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर परिचालन की तैयारी; 18 जुलाई को पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात Amrit Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर परिचालन की तैयारी; 18 जुलाई को पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात Bihar Crime News: समस्तीपुर में 14 वर्षीय किशोर की हत्या, पोखर के पास मिली लाश

Bihar News: बिहार को केंद्र की नई सौगात, इस रुट से होकर दौड़ेगी दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन

Bihar News: दिल्ली से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है, जो पटना होते हुए चलेगी। इस हाई-स्पीड ट्रेन से दिल्ली से पटना की दूरी मात्र 4 घंटे में तय की जा सकेगी। रेलवे मंत्रालय को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Jul 2025 10:23:04 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहारवासियों के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ी सौगात की घोषणा कर दी है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तरह अब दिल्ली से हावड़ा के बीच भी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन शुरू करने की तैयारी तेज़ कर दी गई है। इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह राजधानी पटना समेत देश के कई बड़े शहरों को सीधे जोड़ेगी। अब दिल्ली से पटना का 1078 किलोमीटर का सफर महज चार घंटे में तय किया जा सकेगा, जो अब तक के ट्रेनों या सड़कों से कहीं अधिक तेज़ होगा।


इस हाई-स्पीड ट्रेन के लिए कुल 9 प्रमुख स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें दिल्ली, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, पटना, आसनसोल और हावड़ा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना में 60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा ताकि शहरी क्षेत्रों में निर्माण से यातायात और लोगों को परेशानी न हो। बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच कुल 1669 किलोमीटर की दूरी को महज़ 6.5 घंटे में तय करेगी, जिसमें पटना से हावड़ा तक का 578 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का फिजिबिलिटी सर्वे बिहार में पूरा कर लिया गया है और उसकी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंप दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा—पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी और दूसरे चरण में वाराणसी से हावड़ा तक का निर्माण होगा। पूरे प्रोजेक्ट पर अनुमानित 5 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। ट्रेन के चलने से बिहार और पूर्वी भारत को जबरदस्त कनेक्टिविटी मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।


सरकार की योजना है कि यह प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तरह ही समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। रेल मंत्रालय के अनुसार, इस परियोजना से न केवल यात्रियों को समय की बचत होगी बल्कि क्षेत्रीय विकास और औद्योगिक विस्तार को भी गति मिलेगी। दिल्ली-पटना-हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगी।