1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Dec 2021 01:16:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सहित बिहार के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इसी बीच हवा का रुख बदलते ही ठंड से आंशिक राहत मिली है. पिछले तीन-चार दिनों के मुकाबले अब न्यूनतम पारा तीन से चार डिग्री तक ऊपर चढ़ा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में हुए बदलाव की वजह से हवा की दिशा में बदलाव और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी हुई है. इससे कल से कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
27 से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम में बदलाव होने की पूरी संभावना है. 27 दिसंबर से ही बादलों का बसेरा सूबे के आसमान में दिखने लगेगा. 28 और 29 दिसंबर को पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश होगी. 29 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश होगी.
राज्य के कई हिस्सों में पुरवाई और दक्षिणी दिशा से हवा बह रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी यूपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में बदलाव के आसार हैं. हवा की दिशा बदलने की वजह से ठंड से राहत है. हालांकि अधिकतम पारा में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. शनिवार को भी गया सबसे ज्यादा सर्द रहा. यहां के न्यूनतम पारा में करीब डेढ़ डिग्री का इजाफा हुआ और 8.5 डिग्री दर्ज किया गया.